स्पोर्ट्स डेस्क23 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और प्रभसिमरन सिंह को लिया जा सकता है।
- संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के दूसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन 5 मैचों में तीन अर्धशतक जमा चुके हैं।
- प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ चुके हैं। इस सीजन खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि, होम ग्राउंड पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
बैटर
बैटर के तौर पर जोस बटलर, शिखर धवन और शशांक सिंह को लिया जा सकता है।
- जोस बटलर शानदार फॉर्म में है। इस सीजन RCB के खिलाफ जयपुर के मैदान पर शतक भी जमा चुके हैं। मुल्लांपुर की बैटिंग पिच पर कमाल बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- शिखर धवन पंजाब के टॉप स्कोरर हैं। फ्लैट पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। 5 मैचों में 152 रन बनाए हैं। LSG के खिलाफ 70 रन और RCB के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।
- शशांक सिंह लगातार पंजाब के लिए बड़ी पारी खेल रहे हैं। इस सीजन 5 मैचों में 137 रन बना चुके हैं। जिसमें 4 बार नॉटआउट रहे हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में रियान पराग और सैम करन को ले सकते हैं।
- रियान पराग शानदार बल्लेबाज है। इस सीजन राजस्थान के टॉप स्कोरर है। पांच मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। केवल RCB के खिलाफ इस सीजन एक ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें कोई विकेट नहीं मिला।
- सैम करन पंजाब के लिए बेस्ट कर रहे हैं। इस सीजन टॉप ऑर्डर में रन बनाने के साथ विकेट भी ले रहे हैं।
बॉलर
बॉलर्स में अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर और कगिसो रबाडा को लिया जा सकता है।
- अर्शदीप सिंह इस सीजन पंजाब के टॉप विकेट टेकर है। 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके है।
- युजवेंद्र चहल ने इस सीजन राजस्थान के लिए हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है। बेस्ट प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 3 विकेट लेकर किया था।
- नांद्रे बर्गर ने राजस्थान के लिए 4 मैचों में 6 विकेट लिए है।
- कगिसो रबाडा पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुने
कप्तान के तौर पर रियान पराग को चुन सकते हैं। इन्होंने राजस्थान के लिए इस सीजन लगातार बड़ी पारियां खेली है। शिखर धवन, जोस बटलर या संजू सैमसन में से किसी को भी उपकप्तान बना सकते हैं।
फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।