IPL 2024 PBKS Vs DC Video; Rishabh Pant Harshal Patel | Shikhar Dhawan | 449 दिन बाद पंत का कमबैक: लिविंगस्टन ने सिक्स लगाकर मैच जिताया,अक्षर अपने ही कॉल पर रनआउट हुए; टॉप मोमेंट्स

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के नाम रहा। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में शनिवार को इस मुकाबले के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कमबैक और युवा अभिषेक पोरेल की विस्फोटक पारी देखने को मिली। पंत ने कार एक्सीडेंट के 449 दिन बाद कॉम्प्टीटिव क्रिकेट में वापसी की।

अभिषेक पोरेल की 10 बॉल पर 32 रनों की आतिशी पारी भी देखने को मिली। उन्होंने आखिरी ओवर डाल रहे हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन लिए। ईशांत शर्मा ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

मैच के आखिरी ओवर में पंजाब के लियम लिविंगस्टन ने सिक्स लगाकर मैच जिता दिया। मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. सैम करन के पहले ओवर में पड़े दो चौके
दिल्ली के ओपनर मिचेल मार्च ने मैच का पहला ओवर डाल रहे सैम करन की बॉल पर लगातार दो चौके जमाए। उन्होंने चौके के साथ अपना खाता भी खोला। करन के इस ओवर में 10 रन बने। सैम ने इस पूरे मैच में एक ही ओवर डाला।

सैम करेन ने पंजाब की ओर एक सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की।

सैम करेन ने पंजाब की ओर एक सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की।

2. हर्षल की स्लोअर बाउंसर में फंसे वॉर्नर
पंजाब से अपना पहला ओवर डाल रहे हर्षल पटेल ने दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर को स्लोअर बाउंसर पर फंसाया। 8वें ओवर की आखिरी बॉल को वॉर्नर पुल करना चाहते थे। लेकिन बॉल ग्लव्स छूती हुई विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में चली गहै। वॉर्नर 21 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर 21 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर 21 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

3. हर्षल ने ड्रॉप किया पंत का कैच, वापसी पर ऋषभ ने 18 रन बनाए
12वें ओवर की दूसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने कप्तान ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया। राहुल चाहर के ओवर की दूसरी बॉल को पंत ने एक्ट्रा कवर की दिशा में खेला, लेकिन हर्षल पटेल सन ग्लास के कारण कैच जज नहीं कर सके।

कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत ने वापसी की। वे एक्सीडेंट के 449 दिन बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे और 13 बॉल पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने स्लोअर बाउंसर पर आउट किया।

वापसी कर रहे पंत ने दो चौके सहित 18 रन बनाए।

वापसी कर रहे पंत ने दो चौके सहित 18 रन बनाए।

4. सिक्स खाने के बाद रबाडा ने लिया होप का विकेट
शाई होप ने 11वें ओवर डाल रहे कगिसो रबाडा की तीसरी बॉल पर छक्का जमाया। फिर रबाडा ने अगली ही बॉल पर होप को हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी। होप 33 रन बनाकर आउट हुए।

रबाडा ने शाई होप को हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया।

रबाडा ने शाई होप को हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया।

5. अपने ही कॉल पर रनआउट हुए अक्षर पटेल
अक्षर पटेल खुद के गलत कॉल के कारण रनआउट हो गए। वे 18वें ओवर की पहली बॉल पर लेग साइड में शॉट खेला। एक रन पूरा करने के बाद उन्होंने सुमित कुमार को दूसरे रन के लिए बुलाया और खुद रनआउट हो गए, क्योंकि बॉल तनय थ्यागराजन के हाथों में थी और उन्होंने जितेश शर्मा की ओर थ्रो फेंकने में गलती नहीं की।

अक्षर पटेल ने 13 बॉल पर 21 रन की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जमाया।

अक्षर पटेल ने 13 बॉल पर 21 रन की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जमाया।

अक्षर पटेल को गलत कॉल का खामियाजा भुगतना पड़ा।

अक्षर पटेल को गलत कॉल का खामियाजा भुगतना पड़ा।

6. अभिषेक ने हर्षल के ओवर में जड़ी 5 बाउंड्री
दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर डाल रहे हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन बनाए। उन्होंने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके सहित 5 बाउंड्री जमाई। इसमें 3 चौके और 2 सिक्स शामिल है।

7. ईशांत ने धवन को क्लीन बोल्ड किया
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली बॉल 137 की रफ्तार से डाली, जो हल्के बाउंस के साथ धवन का स्टंप बिखेरती हुई चली गई। शर्मा ने दो ओवर की गेंदबाजी में 16 देकर एक विकेट लिया। बाद में वे मसल्स खिंचने के कारण मैदान से बाहर चले गए।

ईशांत शर्मा की बॉल ने शिखर धवन के स्टंप बिखेर दिए।

ईशांत शर्मा की बॉल ने शिखर धवन के स्टंप बिखेर दिए।

8. लिविंगस्टन ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
पंजाब किंग्स के बैटर लियम लिविंगस्टन ने सिक्स लगाकर पंजाब को जिताया। मैच के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 6 बॉल में 6 रन की जरूरत थी। दिल्ली के लिए यह ओवर सुमित कुमार ने किया। सुमित ने पहली दो बॉल वाइड फेंकी। इसके बाद पहली बॉल डॉट रही। लिविंगस्टन ने दूसरी गेंदपर ऑफ साइड में आई बॉल को सामने की ओर माकरकर सिक्स लगा दिया और मैच खत्म कर दिया।

लिविंगस्टन 21 बॉल में 38 रन की पारी खेली।

लिविंगस्टन 21 बॉल में 38 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *