मुंबई: दिनेश कार्तिक के आक्रामक अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में गुरुवार को आठ विकेट पर 198 रन बनाये। बेंगलोर के लिये कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 40 गेंद में 61 और रजत पाटीदार ने 26 गेंद में 50 रन बनाये । कार्तिक ने सिर्फ 23 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। जबकि, आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक विकेट मिला।
MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच आज आईपीएल (IPL 2024) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम जीत दर्ज करके अपने अंक (IPL 2024 Points Table) सुधारने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि मुंबई के लिए एक फायदा ये है कि वह यह मैच अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।