शमर जोसेफ
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने हाल फिलहाल में अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था। इस कैरिबियाई गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर अपनी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। साथ ही वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस गेंदबाज को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के एक महीने के अंदर शमर को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। उन्हें लखनऊ ने तीन करोड़ रुपये में शामिल किया है। वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में शामिल होंगे। आईपीएल ने आधिकारिक पुष्टि की।