IPL 2024 LSG vs PBKS Ekana stadium Lucknow pitch report and stats Batters or bowlers who will win

Ekana Stadium Pitch Report: आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच कल (30 मार्च) खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मैच के ज़रिए लखनऊ इस सीज़न की पहली जीत तलाश करेगी. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला लखनऊ ने 20 रन से गंवाया था. लेकिन इकाना स्टेडियम की पिच लखनऊ और पंजाब के लिए आसान नहीं होने वाली है. तो आइए जानते हैं यहां कि पिच बैटर्स या बॉलर्स में से किसको मदद करेगी. 

यूं तो लखनऊ की पिच को बल्लेबाज़ों का कब्रिस्तान कहा जाता है. इकाना स्टेडियम में रन बनाना हर बैटर और टीम के बीच बस की बात नहीं होती है. वहीं गेंदबाज़ यहां बॉलिंग का खूब लुत्फ उठाते हैं. पिछले सीज़न यानी 2023 के आईपीएल में लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर खूब बवाल हुआ था क्योंकि बल्लेबाज़ यहां पूरी तरह फेल हो रहे थे. लेकिन इस बार बैटर्स के लिए यहां खेलना आसान होगा? आइए जानते हैं.

कैसा होगा इकाना की पिच का बर्ताव

आईपीएल 2023 में तो इकाना की पिच बल्लेबाज़ों को बिल्कुल रास नहीं आई थी. आईपीएल में आलोचना के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए यहां की पिच को दोबारा बनाया गया था. लेकिन वर्ल्ड कप में खेले गए पांच मैचों में भी सिर्फ एक बार ही 300 का आंकड़ा पार हुआ था. ऐसे में यहां एक बार फिर लो स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बीच पिच कैसा बर्ताव करेगी. 

इकाना स्टेडियम का कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड 

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 7 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 4 जीत हासिल की हैं, जबिक बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 2 में जीत अपने नाम की है. यहां एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. आईपीएल में यहां हाई स्कोर 193/6 रनों का रहा है, जो लखनऊ ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है, जो लखनऊ ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ बनाया था. 

 

ये भी पढ़ें…

Riyan Parag: रियान पराग के खून में है खेल, पिता ने धोनी के साथ खेला क्रिकेट और मां हैं इंटरेनशनल तैराक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *