IPL 2024, LSG vs PBKS | मयंक यादव ने पंजाब की बैटिंग लाइन को किया तबाह, LSG ने 21 रन से जीता मैच, दर्ज की पहली जीत

IPL 2024 LSG vs PBKS

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 199 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया। टीम की और से क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक बनाया, जबकि क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक पारियां खेलीं। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 178 रन ही बना सकी। LSG के गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी पेस और बाउंस से पंजाब की बैटिंग को तबाह कर दिया। पंजाब कि और से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG नेबनाए 199 रन

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (54 रन) के अर्धशतक से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां आठ विकेट गंवाकर 199 रन बनाये। लखनऊ टीम की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं जिन्होंने 42 रन का और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 43 रन योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाये।

LSG ने टॉस जीता

आईपीएल में आज यानी 30 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के लिए निकोलस पूरन आए उन्होंने जानकारी दी कि केएल राहुल चोटिल है, इसी वजह से वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *