IPL 2024 LSG Vs KKR Fantasy Playing 11 | IPL Prediction Today Match | KKR vs LSG फैंटेसी-11: यश ठाकुर लखनऊ के टॉप विकेट टेकर; सुनील नरेन को चुन सकते हैं कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (GT) लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा। मुकाबले की फैंटेसी-11,,
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और केएल राहुल को शामिल कर सकते हैं।

  • फिल सॉल्ट इस साल खेले 4 मैच में 139.73 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे।
  • केएल राहुल ने इस सीजन अब तक 5 मैच खेले हैं। उन्होंने 137.50 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह लखनऊ के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं।

बैटर
बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और रिंकू सिंह को शामिल कर सकते हैं।

  • निकोलस पूरन ने इस सीजन में खेले पांच मैच में 167.92 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं। अब तक एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह LSG के टॉप स्कोरर हैं।
  • आयुष बडोनी इस सीजन खेले 5 मैचों में 131.25 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। लखनऊ में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 55 रन की पारी खेली थी।
  • रिंकू सिंह ने अब तक खेले 4 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस बार घर में बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर मार्कस स्टॉयनिस, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को चुन सकते हैं।

  • मार्कस स्टॉयनिस ने इस सीजन में IPL में खेले पांच मैचों में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। वहीं 9.50 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं।
  • सुनील नरेन इस सीजन में कोलकाता के लिए खेले गए 4 मैचों में 189.41 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। वह KKR के टॉप स्कोरर है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी। वहीं 7.38 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
  • आंद्रे रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इस सीजन के खेले चार मैचों में 212.96 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट ले चुके हैं।

बॉलर
बॉलर के तौर पर यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और वैभव अरोड़ा को शामिल कर सकते हैं।

  • यश ठाकुर लखनऊ के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन खेले 4 मैचों में 9.57 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
  • रवि बिश्नोई IPL के खेले 5 मैचों में 8.06 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में 15 मैचों में 7.74 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए थे।
  • वैभव अरोड़ा IPL के खेले 2 मैचों में 6.88 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में खेले 5 मैचों में 9.13 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए थे।

कप्तान किसे चुनें
सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते है। ऑलराउंडर है, साथ ही ओपनिंग भी करते हैं। केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *