नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर (LSG vs DC) पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी। लखनऊ ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है और मयंक यादव की जगह अरशद खान को टीम मे शामिल किया है, जबकि दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार की वापसी हुई है। बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, लखनऊ सुपर जायंट्स चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से एक मैच जीता है और ये टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले स्थान पर है।
https://twitter.com/IPL/status/1778779068223336569.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद