IPL 2024 KKR youngest half century hitter batsman Angkrish Raghuvanshi Kolkata Knight Riders VS Delhi Capitals

IPL 2024 KKR: आईपीएल 2024 का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए. जवाब में डीसी टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया, लेकिन ये पारियां कुछ काम नहीं आईं और दिल्ली की टीम 106 रनों से मैच हार गई. वैसे इस जीत के बाद केकेआर की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही केकेआर के एक युवा बल्लेबाज की भी खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया.

कौन हैं केकेआर का वह युवा बल्लेबाज?
अंगकृष रघुवंशी की उम्र 18 साल 303 दिन है. रघुवंशी को आईपीएल 2024 की मिनी-नीलामी में कोलकाता ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. वो इस लीग में अर्धशतक बनाने वाले सातवें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने सुनील नारायण के साथ 104 रन की मैच जिताऊ साझेदारी भी की.

रघुवंशी केकेआर के फ्रेंचाइजी इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. यह अचीवमेंट उन्हें इंडियन ओपनर शुभमन गिल के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रखती है.

सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले KKR बल्लेबाज

  1. शुभमन गिल CSK के खिलाफ 2018 में – 18 साल और 237 दिन
  2. अंगकृश रघुवंशी DC के खिलाफ 2024 में – 18 साल और 303 दिन

युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने अपने पहले आईपीएल मैच में अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 25 गेंदें लीं. रघुवंशी, जेम्स होप्स से सिर्फ एक कदम पीछे हैं. जेम्स होप्स ने 2008 में अपने डेब्यू मैच में 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

अंगकृष रघुवंशी बायोग्राफी
अंगकृष रघुवंशी का जन्म 05 जून 2005 को दिल्ली में हुआ था. वह क्रिकेट के लिए 11 साल की उम्र में दिल्ली से मुंबई चले गए. रघुवंशी एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज हैं. अंगकृष रघुवंशी भारत के लिए साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. रघुवंशी उस टूर्नामेंट में छह पारियों में 278 रन बनाकर टॉप पर थे.

यह भी पढ़ें :

IPL में कितनी है रियान पराग की सैलरी? कैसा है रिकॉर्ड? जानें इस खिलाड़ी के बारे में सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *