LSG के खिलाफ चल रहे मुकाबले में KKR को सपोर्ट करते हुए ईडन गार्डंस में शाहरुख खान के साथ अनन्या पांडे दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
कोलकाता: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस बीच मैच के दौरान स्टेडियम में KKR के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) दिखाई दीं।
दरअसल आज KKR और LSG के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की शानदार शुरुआत की है। ऐसे में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए शाहरुख़ खान भी स्टेडियम में अपने छोटे बेटे अबराम खान और बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे के साथ दिखाई दिए। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Shah Rukh Khan and Ananya Pandey at the Eden Gardens. pic.twitter.com/oitnCswd6S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में LSG की तरफ से वेस्टइंडीज के शानदार गेंदबाज शमर जोसेफ डेब्यू कर रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ वह पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मशहूर शमर जोसेफ आईपीएल में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ज्ञात हो कि आईपीएल के इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक टीम ने चार मुकाबले खेले गेन, जिसमें से तीन मैच में कोलकाता को जीत हासिल हुई है, जबकि एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में कोलकाता 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है।