स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की फैंटेसी-11….
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को लिया जा सकता है। पहले 2 मैच खेलने के बाद क्लासन फॉर्म में नजर आ रहे है। अहमदाबाद के मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते है। वहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी।
बैटर
बैटर्स में शुभमन गिल, ट्रैविस हेड, ऐडन मार्करम, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा को ले सकते है।
- शुभमन गिल अहमदाबाद की पिच को पसंद करते है। यहां बड़ी पारियां खेल चुके है।
- ट्रैविस हेड ने अपने पहले मुकाबले में ही हैदराबाद में 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। टीम के लिए शानदार पारी खेल सकते है।
- साई सुदर्शन बेहतरीन खिलाड़ी है। बल्लेबाजी में स्थिरता दिखाते है। पिछले 2 मैचों में 82 रन बना चुके है।
- अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में 16 गेंदो पर अर्धशतक जमाया। पिछले साल से ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 मैच में 95 रन बना चुके हैं।
- ऐडन मार्करम ने पिछले 2 मैचों में 60 रन बनाए है। मिडिल ऑर्डर में बड़ी साझेदारी बनाते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में अजमतुल्लाह ओमरजई और राहुल तेवतिया को लिया जा सकता है।
- अजमतुल्लाह ओमरजई ने पिछले 2 मैचों में इम्प्रेस किया है। 2 मैचों में 2 विकेट लिए है। साथ ही 28 रन भी जोड़े।
- राहुल तेवतिया मैच विनर है। प्रेशर में बड़ी पारी खेल जाते है। जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी कर लेते है। पिछले 2 मैचों में 28 रन बनाए है।

बॉलर
बॉलर्स में राशिद खान, पैट कमिंस और स्पेंसर जॉनसन को ले सकते है।
- राशिद खान ने 2 मैचों में 2 विकेट लिए है। मैच विनर है, बल्लेबाजी में भी बड़े शॉट्स लगा लेते है।
- पैट कमिंस ने पिछले मैच में MI के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए 2 मैचों में कुल 3 विकेट लिए है। बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
- स्पेंसर जॉनसन ने पिछले 2 मैचों में 3 विकेट लिए। SRH को पावरप्ले में शुरुआती झटके दे सकते है।

कप्तान किसे चुने
शुभमन गिल या ट्रैविस हेड को कप्तान चुन सकते है। दोनों ही आक्रामक शैली के बल्लेबाज है। अहमदाबाद की पिच पर ऐसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेल जाते हैं। हेनरिक क्लासन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्लासन निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आते है। ऐसे में कई बार ओपनर्स के बेहतर करने पर निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं आती।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।