ipl 2024 delhi capitals vs chennai super kings playing 11 delhi vs chennai pitch report dc vs csk match prediction

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Match Preview: आज सुपर संडे है. यानी आज आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई की टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी. चेन्नई ने जहां अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली पहली जीत की तलाश में है. 

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 9वें नंबर पर है. 

दिल्ली और चेन्नई के बीच हेड टू हेड 

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैच में ही जीत मिली है. 

दिल्ली और चेन्नई की मैच प्रिडिक्शन

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. हमारा मैच प्रिडिक्शन इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिखा रहा है. ऐसा लग रहा है कि चेन्नई आज जीत की हैट्रिक पूरी करेगी. वहीं दिल्ली की हार की हैट्रिक होगी. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्टजे. 

इम्पैक्ट प्लेयर-  यश धुल. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान. 

इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें-

भूल जाओ उमरान, आ गया स्पीड का नया सुल्तान; 156 की रफ्तार से गेंदबाजी और डेब्यू मैच में 3 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *