नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। केकेआर ने ये मुकाबला 106 रन जीता है। इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंच गई है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवेरों में 272 रन बनाए थे। टीम की ओर से सुनील नारायण ने 39 गेंद में 85 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बहुत खराब रही। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। हालांकि DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 55 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को 106 रन से हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता ने दिल्ली को दिया था 273 रन का टारगेट
सुनील नारायण के 39 गेंद में 85 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 272 रन बनाये। दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये। नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये। दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन गंवाये। केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े। दिल्ली के लिये एनरिच नॉर्किया ने चार ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये।
KKR ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) के मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। केकेआर टीम में अंगकृष रघुवंशी की वापसी हुई है। वहीं दिल्ली टीम में चोटिल मुकेश कुमार की जगह सुमित कुमार ने ली है।
🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to bat against @DelhiCapitals
Follow the Match ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/7ll4fGAK5O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा और खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती