स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को शामिल कर सकते हैं। फिल सॉल्ट इस साल खेले 3 मैच में 141.67 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और रचिन रवींद्र को शामिल कर सकते हैं।
- रिंकू सिंह ने अब तक खेले 3 मैचों में 192.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रिंकू पिछले सीजन के 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे।
- ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 4 मैचों में 88 रन बनाए हैं। इसमें एक 46 रन की पारी भी शामिल है। पावरप्ले में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। वहीं पिछले सीजन में 16 मैच में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।
- शिवम दुबे सीजन में CSK के टॉप स्कोरर है। 4 मैचों में 148 रन बनाए है। जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
- रचिन रवींद्र ने टीम को लगातार शानदार शुरुआत दी है। 4 मैचों में 173.21 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं। चैन्नई की विकेट पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रवींद्र जडेजा को शामिल कर सकते हैं।
- सुनील नरेन इस सीजन में कोलकाता के लिए खेले गए 3 मैचों में 206.15 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। वह KKR के टॉप स्कोरर है। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी। वहीं 7.33 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं।
- आंद्रे रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इस सीजन के खेले तीन मैचों में 238.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ ही 5 विकेट ले चुके हैं।
- रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। पिछले 4 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। वहीं 7.79 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिए हैं। अब तक IPL करियर में 153 विकेट ले चुके हैं।
बॉलर
बॉलर के तौर पर मथीश पथिराना , हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- मथीश पथिराना टीम के लिए 2 मैचों में 4 विकेट लिए है। डेथ ओवर्स में शानदार प्रदर्शन करते हैं। पिछले सीजन में खेले 12 मैचों में 8.01 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
- हर्षित राणा KKR के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन के खेले 3 मैचों में 9.00 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
- वरुण चक्रवर्ती अब तक खेले 3 मैचों में 7.60 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें? सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते है। ऑलराउंडर है, साथ ही ओपनिंग भी करते हैं। शिवम दुबे शानदार फॉर्म में हैं। इन्हें उपकप्तान चुन सकते हैं।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।