IPL 2024 CSK vs RCB Fantasy Playing 11 | IPL Prediction Today Match | CSK Vs RCB फैंटेसी-11: चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद, डु प्लेसिस को बना सकते हैं कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में (आईपीएल) 2024 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में होगा। मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

चेपॉक में CSK Vs RCB स्टैट्स
चेपॉक में RCB और CSK के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। इसमें से सभी मुकाबले CSK ने जीते हैं। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला गया था,जिसे CSK ने 7 विकेट से जीता था। तब से दोनों टीमों के बीच चेन्नई में कोई मुकाबला नहीं हुआ है।

IPL में इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी RCB के नाम ही है। साल 2019 में RCB यहां 70 रन पर ऑलआउट हो गई था। मैदान की पिच स्पिनर्स को मदद करेगी। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 60 फीसदी मैच जीतती है।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को चुना जा सकता है। कार्तिक चौथे-पांचवें नंबर पर आते है और IPL में शुरुआत से खेल रहे हैं। बड़ी पारी खेल सकते है। MS धोनी को लेना रिस्की होगा, क्योंकि वे छठे-सांतवें नबर पर आते है, कई बार विकेट नहीं गिरने के कारण उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता।

बैटर
बैटर के तौर पर फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे को ले सकते हैं।

  • फाफ डु प्लेसिस CSK के लिए खेल चुके हैं। चेन्नई के मैदान पर खेलने का अनुभव है। पिछले सीजन दूसरे टॉप स्कोरर थे, 14 मैचों में 730 रन बनाए थे।
  • विराट कोहली ने पिछले सीजन 672 रन बनाएं। हालांकि, उनका प्रदर्शन चेपॉक में कुछ खास नहीं रहा। अब तक IPL में चेन्नई में खेले 8 मुकाबलों में वे 2 बार ही अर्धशतक जमा सके हैं। इसलिए उन्हें बतौर प्लेयर ले सकते है, कप्तान बनाना रिस्की होगा।
  • ऋतुराज गायकवाड बेहतरीन फॉर्म में है, इस सीजन बतौर टीम के कप्तान खेलेंगे। पिछले सीजन 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, स्पिन को अच्छा खेलते हैं, डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में बड़े शॉट खेलने की जिम्मेदारी होगी।
  • शिवम दुबे ने इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2 मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। लेफ्टी होने के कारण बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट भी हो सकते हैं।इस साल फॉर्म में है, जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी कर लेते हैं।
  • रचिन रवींद्र पहली बार IPL खेलेंगे। भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार IPL में मौका मिला है। भारतीय पिचों पर शानदार खेल दिखाया है। बॉलिंग भी कर सकते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा और मोईन अली को ले सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल कमाल के फॉर्म में हैं। मुख्य रूप से बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि पिच को देखते हुए गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पिछले सीजन मैक्सवेल ने 14 मैचों में 400 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।
  • मोईन अली स्पिन ऑलराउंडर हैं। निचले क्रम में बड़े शॉट लगाते हैं। वहीं, स्पिन ट्रैक पर चतुराई से गेंदाबाजी कर विकेट निकालना जानते हैं। IPL में वानखेड़े स्टेडियम के बाद अली ने चेपॉक में ही सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मुंबई में अली ने 7 मैचों में 8 विकेट और चेन्नई में 9 मुकाबलों में 6 विकेट लिए हैं।
  • रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। पिछले सीजन 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स भी लगा लेते हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स में मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को लिया जा सकता है।

  • मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं। पिछले सीजन सिराज 14 मैचों में 19 विकेट लेने के साथ ही टीम के टॉप विरेचचेकर थे।
  • दीपक चाहर रेस्ट लेने के बाद वापसी कर रहे हैं। पिछले सीजन 10 मैच ही खेल सके थे, जिसमें 13 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुने
कप्तान के तौर पर फाफ डु प्लेसिस को लिया जा सकता है। चेपॉक में खेलने का अनुभव है और ओपनिंग भी करते हैं। ऋतुराज गायकवाड को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *