IPL 2024 CSK VS KKR MS Dhoni Made Ruturaj Gaikwad the hero of victory in Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders match

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बेताब थे माही की धमाकेदार पारी देखने के लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब धोनी 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए, तो हर किसी को यही लगा कि वो ही मैच खत्म करेंगे. मगर, धोनी ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको चौंका दिया!

माही का चौकाने वाला फैसला
चेन्नई को सिर्फ 3 रन चाहिए थे जीत के लिए. लेकिन बैटिंग के लिए उतरे धोनी ने आखिरी गेंद को डिफेंस कर लिया और अगले ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को स्ट्राइक पर आने का मौका, जिससे वह मैच खत्म कर सकें. ये वाकया आपको थोड़ा जाना पहचाना लग रहा है, ना?

धोनी का जाना पहचाना अंदाज
कुछ ऐसा ही हुआ था 10 साल पहले वर्ल्ड कप में! तब भी धोनी ने आखिरी ओवर में विराट कोहली को स्ट्राइक दे दी थी, जिसके बाद कोहली ने शानदार चौका लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया था. 

उसी तरह, इस बार भी गायकवाड़ ने धोनी के भरोसे को सलाम किया. अगले ओवर में सिर्फ 2 रन चाहिए थे. धोनी ने फिर एक रन लेकर स्ट्राइक गायकवाड़ को वापस दे दी. गायकवाड़ ने देर न करते हुए अगली ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया, और चेन्नई को शानदार जीत दिलाई. गौर करने वाली बात ये है कि गायकवाड़ ने इस मैच में अकेले ही चेन्नई को संभाला और अपना पहला अर्धशतक भी लगाया था.


इस जीत के साथ चेन्नई ने आईपीएल 2024 में तीसरी जीत दर्ज कर ली है. उनकी ये तीनों जीत घर, चेपॉक में ही आई हैं. इससे पहले वो दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए थे.

ऐसे जीत मिली सीएसके को
कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई. केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्कोरबोर्ड पर कंट्रोल रखने की पूरी कोशिश की. श्रेयस ने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बनाए और सीएसके ने 14 गेंद रहते ही 7 विकेट से मैच जीत लिया. रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 67 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: PBKS vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर रहा हावी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *