IPL 2024, CSK vs GT | आज दो युवा कप्तानों में घमासान, ऋतुराज या शुभमन किसके लिए होगा चेन्नई का मुकाबला आसान

IPL 2024 Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Ruturaj Gaikwad vs Shubman Gill

ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल (PIC Credit: CSK X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2024 में आज यानी 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings vs Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium In Chennai) में होना है। चेन्नई इस मैदान पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की परीक्षा होगी।

ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रिकार्ड्स देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 2 में जीत दर्ज की है। जबकि मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में रिकार्ड्स देखकर साफ़ समझ आता है कि GT हमेशा से CSK पर हावी रही है।

IPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

चेन्नई सुपर किंग्स:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मोईन अली, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश।

गुजरात टाइटंस:

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, शरथ बीआर, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *