नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह लीग दुनियाभर में देखा जाता है। दुनियाभर के क्रिकेटर इस लीग में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाकर टीम में और आईसीसी के बड़े इवेंट्स में भाग ले पाते हैं। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL 2024) के सीजन 2024 के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) के आयोजन के अधिकार और दायित्व हासिल करने के लिए फेमस संस्थाओं से बोलियां जारी करने के लिए कहा है।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘डिटेल टर्म और कंडीशन, जिसमें एलिजिबिटी जरुरी, साथ ही बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ (“आरएफपी”) में शामिल हैं, जो भुगतान प्राप्त होने पर उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि 1,00,000 रुपये (केवल एक लाख भारतीय रुपये) और किसी भी लागू वस्तु एवं सेवा कर के गैर-वापसीयोग्य शुल्क के भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराया जाएगा।’
🚨 NEWS 🚨
BCCI announces the release of Request for Proposals for staging the Opening Ceremony for the Indian Premier League Season 2024.
Details 🔽 #IPLhttps://t.co/Kj3IMiZPFp
— IndianPremierLeague (@IPL) January 18, 2024
साथ ही यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल आरएफपी खरीदने से कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं होगा। बीसीसीआई के पास बिना कोई वजह बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह से खेले जाने की संभावना है। हालांकि चुनाव की वजह से इस शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं। भारत के आम चुनाव की तारीखों का खुलासा होने के बाद ही आईपीएल की अंतिम तारीखों का खुलासा होगा।