IPL 2024 Auction: Starc, Coetzee, And Shardul Were Sold The Most Expensive In The Mock Auction, Know Who Bid How Many Crores

IPL Mock Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. 19 दिसंबर यानी कल दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे ऑक्शन की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस मॉक ऑक्शन में भी मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी, जबकि भारतीय खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर सबसे महंगे साबित हुए.

मॉक ऑक्शन में स्टार्क पर लगी सबसे बड़ी बोली

मिचेल स्टार्क: ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले ऑक्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जियो सिनेमा मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने सबसे बड़ी बोली लगाई, और वो बोली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए थी. मॉक ऑक्शन में आरसीबी ने मिचेल स्टार्क के नाम पर 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कल होने वाले असली ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के नाम पर 20 करोड़ रुपये तक की भी बोली लग सकती है. 

गेराल्ड कोएत्ज़ी: इस मॉक ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ट कोएत्ज़ी बने. दाएं हाथ के इस तेज और स्विंग गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी फ्रेंचाइजियों को प्रभावित किया था. यह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों की भरपूर मांग को देखते हुए इस खिलाड़ी के नाम पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, आज हुए मॉक ऑक्शन में इस गेंदबाज के नाम पर गुजरात टाइटन्स ने 18 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई. 

पैट कमिंस: मॉक ऑक्शन में तीसरे सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम पर लगाई गई. पैट कमिंस के बारे में बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है, और ऑक्शन में ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला. इस खिलाड़ी के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. कमिंस दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कमिंस के रूप में एक विश्व विजेता कप्तान भी टीम को मिलता है.

शार्दुल ठाकुर सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने

शार्दुल ठाकुर: इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है. मॉक ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में से सबसे बड़ी बोली शार्दुल ठाकुर के नाम पर लगाई गई. शार्दुल ठाकुर को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. शार्दुल सीम गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

 

हैरी ब्रूक: इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैरी ब्रूक का नाम शामिल है, मॉक ऑक्शन में हैरी ब्रूक के नाम पर गुजरात टाइटन्स ने 9.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. हालांकि, गुजरात के पास इस साल ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए सिर्फ दो स्लॉट बचे हैं. लिहाजा, मॉक ऑक्शन में उन्होंने गेराल्ड कोएत्ज़ी और हैरी ब्रूक को खरीदा है. 

वानिंदू हसरंगा और ट्रैविस हेड: आईपीएल 2024 के मॉक ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व सुरेश रैना कर रहे थे, और उन्होंने दो खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई. रैना ने वानिंदू हसरंगा के नाम पर 8.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जो श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर हैं. वहीं, रैना ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पर भी 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जो कि एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, और वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मिचेल स्टार्क, टॉम मूडी ने की भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *