IPL 2024 Auction Only 1 Indian Player’s Name Included In The List Of 5 Most Expensive Players Harshal Patel Pat Cummins Mitchell Starc

IPL Auction 2024 Live: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला स्टेडियम में ऑक्शन का आयोजन किया गया था. यह एक मिनी ऑक्शन था, लेकिन इसमें पुराने सभी ऑक्शन के रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में पहली बार 20 करोड़ रुपये से भी ऊपर की बोली लगाई गई. इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जिन्हें सबसे बड़ी कीमतों में खरीदा गया. आइए हम आपको इस आईपीएल ऑक्शन के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिले सबसे ज्यादा पैसे

आईपीएल 2024 के लिए हुए इस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस सीज़न और अभी तक के सभी आईपीएल सीज़न की सबसे महंगी खरीददारी है. उनके अलावा सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य तेज गेंदबाज और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस भी शामिल है.

इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क से पहले पैट कमिंस का नाम आया था, जिनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर मुंबई इंडियंस और फिर आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तगड़ी होड़ चली थी, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बाद आईपीएल 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी डैरिल मिचेल बने. न्यूज़ीलैंड के इस ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, और इसलिए यह इस ऑक्शन के लिए तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

तीन खिलाड़ियों के बाद पहले भारतीय का नाम

इन तीन खिलाड़ियों के बाद सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम आता है. भारत के हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है, जो इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

इस लिस्ट में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं, जिन्हें आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. लिहाजा यही वो पांच खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार के आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं, और इनमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2024: सिर्फ डेढ़ करोड़ में बिके श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *