IPL 2024 Auction Delhi Capitals Director Sourav Ganguly Find An Another MS Dhoni Type Player From Jharkhand Kumar Kushagra And Fullfill His Promise

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है, क्योंकि गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई बार यादगार जीत दिलाई थी, बल्कि इसलिए भी हैं, क्योंकि उन्हें खिलाड़ियों के टैलेंट और उभरते भविष्य को परखना बखूबी आता है. यही कारण है कि भारत को हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, और युवराज सिंह जैसे महान क्रिकेटर मिले.

दादा ने ढूंढा धोनी जैसा विकेटकीपर

इसी तरह टीम इंडिया के दादा यानी सौरव गांगुली ने आज से करीब 20 साल पहले एक हीरे को परखा था, और कई विरोधों के बावजूद उस खिलाड़ी को लगातार खेलने का मौका दिया था, जिसके बाद वो खिलाड़ी सौरव गांगुली से भी अच्छा कप्तान बना, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया और महेंद्र सिंह धोनी कहलाया. 

ठीक 20 साल बाद गांगुली ने एक बार फिर एक नए हीरे को परखा है, जो धोनी के ही राज्य झारखंड से आता है, धोनी की तरह ही विकेटकीपिंग करता है, और धोनी की तरह ही खेलता है. इसका मतलब आप यह कह सकते हैं कि दादा ने झारखंड से एक बार फिर धोनी जैसा खिलाड़ी ढूंढ निकाला है. झारखंड के इस क्रिकेटर का नाम कुमार कुशाग्र है, जिसे आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.20 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा है.

10 करोड़ रुपये तक देने का किया था वादा

इस खिलाड़ी का बेस प्राइज मात्र 20 लाख रुपये था. इस खिलाड़ी के लिए बोली लगाने की शुरुआत को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने ही की थी, लेकिन उसके बाद गुजरात टाइटन्स, और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई, जो 7.20 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात का खुलासा किया गया है कि गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कुमार कुशाग्र का ट्रायल देखने के बाद कहा था कि, “वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे, और फ्रेंचाइजी उनके लिए 10 करोड़ रुपये तक बोली लगाएगी”. रिपोर्ट के मुताबिक कुशाग्र के पिता ने बताया कि, “ट्रायल्स में कुमार कुशाग्र की छक्के मारने की क्षमता देखकर काफी प्रभावित हुए थे. उसके कीपिंग देखकर भी गांगुली काफी इंप्रेश हुए, और उसे यहां तक भी कह दिया कि, जब वह बेल्स मारते हैं तो उनमें एमएस धोनी की झलक दिखती है”.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: ‘धोनी ने जिसे मांगा, हमने उसे खरीद लिया’, CSK के सीईओ ने ऑक्शन के बाद दी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *