IPL 2024 Auction Chennai Super Kings Bought 6 Players And Retain 19 Players See CKS Full Squad 

Chennai Super Kings Full Squad For IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन हो चुका है, जिसमें कई टीमों ने चौंकाने वाली बोलियां लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा. नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 वर्षीय अनकैप्ड समीर रिजवी को 8.40 की कीमत देकर खरीदा. समीर रिजवी को इतनी मोटी रकम देकर चेन्नई ने सभी को चौंका दिया. इसके अलावा सीएसके ने न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ की रकम देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया, जो उनकी सबसे बड़ी खरीद रही. 

चेन्नई ने वर्ल्ड कप में सितारे की तरह चमकने वाले रचिन रविंद्र को भी अपनी टीम से जोड़ा. सीएसके ने रचिन को 1.80 करोड़ की कीमत में खरीदा. इसके अलावा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर भी चेन्नई की टीम से जुड़े, जिन्हें यलो आर्मी ने 4 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहीम भी चेन्नई के खेमें में जुड़े.  मुस्तफिजुर  को 2 करोड़ की रकम मिली, जो उनकी बेस प्राइज़ थी. तो आइए जानते हैं ऑक्शन के बाद आईपीएल 2024 के लिए कैसा है चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में खरीदे 6 खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़), अरावेली अवनीश (20 लाख).

चेन्नई सुपर किंग्स के 19 रिटेन किए हुए खिलाड़ी- अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे. 

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड- अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL Auction 2024: जानिए कौन हैं स्पेंसर जॉनसन, जिन्हें नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *