नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. कई खिलाड़ियों ने इसके लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. जिसमें ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ध्रुव जुरेल ने आईपीएल से पहले दर्दनाक स्टोरी सुनाई है. जुरेल ने आईपीएल के पहले सीजन की स्टोरी सुनाई है. जुरेल ने कहा कि मैंने अपनी पहली आईपीएल सैलरी से कर्ज चुकाया था और अपनी मां के लिए कुछ गहने खरीदे थे.
जुरेल ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा,” जब मेरे पिताजी किसी से उधार मांगते थे तो मुझे उतना अच्छा नहीं लगता था. मेरे पिता ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम गरीब हैं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं सेना में जाउं. क्योंकि वह सेना में हवलदार थे. लेकिन मुझे बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. इसलिए मैंने बाद में क्रिकेट में ही करियर बनाने का सोचा.”
जुरेल ने आगे कहा,” मेरे परिवार पर बहुत कर्ज था. जब मुझे आईपीएल का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला तो मैंने अपनी पहली सैलरी से उधार को चुकता किया और इसके अलावा मैंने अपनी मां के लिए कुछ गहने भी खरीदे.” बता दें कि जुरेल को पहली बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 20 लाख रुपए में खरीदा गया था . वह तब से राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में भी जुरेल राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने काफी प्रभावित किया. भारतीय टीम पहली इनिंग में जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए जुरेल ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 90 रन की पारी खेली थी. दूसरी इनिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए. पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 25 गेंद में 15 रन बनाए थे.
.
Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 11:30 IST