मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म दिखाने वाले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने जबरदस्त खेल दिखाया है. लगातार तीसरे मुकाबले में बल्ले से हल्ला बोलने वाले इस बैटर से राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच शेन बांड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फॉर्म में चल रहे रियान पराग को काफी प्रतिभाशाली बताते हुए उनकी तुलना एक दशक पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्यकुमार यादव से की है जो कालांतर में दुनिया के सबसे आक्रामक टी20 बल्लेबाजों में से एक बने.
22 साल के पराग ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखते हुए दो अर्धशतक जमाये हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से मिली जीत में 39 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली. बांड ने कहा ,‘‘पराग मुझे सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है जो कई साल पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ा था. वह अपार प्रतिभाशाली है और बतौर क्रिकेटर परिपक्व भी हो रहा है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. आईपीएल में आम तौर पर फिनिशर की भूमिका काफी अनुभवी खिलाड़ी निभाते हैं. रॉयल्स में उसमें जो निवेश किया है, उसका फल मिलने लगा है.’’
उन्होंने यह भी कहा कि निस्वार्थ प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल अगर इसी तरह से खेलते रहे तो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. चहल ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. बांड ने कहा ,‘‘ प्रतिस्पर्धा कड़ी है और सबसे बड़ी चुनौती यह है कि गेंदबाज को यह भुलाकर गेंदबाजी करना है कि विश्व कप होने वाला है और उसे टीम में जगह बनाने के लिये दावा बुलंद करना है. चहल अगर इसी तरह गेंदबाजी करता रहा तो विश्व कप टीम में जगह बना सकता है.’’
.
Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals, Riyan parag, Shane Bond
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 22:39 IST