IPL 2024: मुंबई को पड़ी सचिन के गुरुमंत्र की जरूरत, हार्दिक ने भी बढ़ाया टीम का उत्साह

IPL 2024: 27 मार्च को हुए सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस मैच में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए. SRH ने पहले खेलते हुए 277 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. काफी टीम इतने बड़े स्कोर के सामने दबाव में आकर ढह जाती हैं, लेकिन MI ने हथियार नहीं डाले और बल्लेबाजों ने धुआंधार अंदाज में बैटिंग की. मुंबई इंडियंस आखिरी ओवरों तक भी मैच में बनी हुई थी, लेकिन अंत में उन्हें 31 रन से हार झेलनी पड़ी. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, तिलक वर्मा, ईशान किशन समेत कई अन्य बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों ने इस मैच में रोमांच भर दिया था. अब जानिए मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के खेमे को क्या गुरुमंत्र दिया है.

सचिन तेंदुलकर का गुरुमंत्र

सचिन तेंदुलकर कई साल से मुंबई इंडियंस के मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “उन्होंने चाहे 277 रन बना दिए थे, लेकिन मैच की दूसरी पारी में 10 ओवर बीतने के बाद भी कोई नहीं जानता था कि विजेता कौन होगा. मैच किसी भी ओर जा सकता था और लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता था. ये संकेत हैं कि हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. हमें एकसाथ रहने की जरूरत है क्योंकि आगे इससे भी कठिन परिस्थितियां आएंगी. हम एक ग्रुप के रूप में आगे बढ़कर कठिनाइयों को पार करेंगे.”

हार्दिक पांड्या ने भी बढ़ाया उत्साह

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “सबसे अच्छे सिपाहियों को सबसे कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है. हम लीग की सबसे बेहतरीन टीम हैं. हमने जैसी बल्लेबाजी की और जैसा खेल दिखाया है, वो शायद मुंबई इंडियंस के अलावा कोई दूसरी टीम नहीं कर सकती थी. मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है. ये दिन हमारे लिए कठिन था, लेकिन किसी ने परिस्थितियों से मुंह नहीं फेरा. इसके बावजूद सब गेंदबाजी करना चाहते थे, जो एक अच्छी बात है. आगे चाहे कितनी ही कठिनाइयां आएं, हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा.”

कब होगा मुंबई का अगला मैच?

मुंबई अभी तक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेल चुकी है, लेकिन उन्हें दोनों में हार झेलनी पड़ी है. टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. MI का अगला मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जिसे मुंबई अपने घरेलू मैदान पर खेल रही होगी. उम्मीद है घरेलू फैंस के सपोर्ट से MI आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल पाएगी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को बनाया विलेन! कह दी बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *