चंडीगढ: आईपीएल के 2024 (IPL 2024) सत्र में प्रति ओवर दो बाउंसर (Bouncer) फेंकने की अनुमति है और आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का मानना है कि इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका उछलती गेंद को सीमा के पार पहुंचाना है।
लिविंगस्टोन का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बन गया है लिहाजा प्रति ओवर दो बाउंसर की अनुमति मिलने से गेंदबाजों के पास टी20 प्रारूप में विकल्प बढ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के अपने पहले मैच से पूर्व पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यॉर्कर पर छक्का मारने की कोशिश करने की बजाय बाउंसर पर छक्का लगाना चाहिये क्योंकि गेंदबाजों के पास अब अधिक विकल्प हैं। बड़े मैदानों पर यह और प्रभावी होगा। मैं नहीं कह सकता कि छोटे मैदानों पर अच्छभ् पिच पर गेंदबाज कितने बाउंसर डालना चाहेंगे। देखते हैं।”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, ‘‘बल्ले का ऊपरी किनारा वैसे भी गेंद को सीमा पार भेज देता है। यह नया नियम है और गेंदबाजों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ इससे मदद मिलेगी।”
(एजेंसी)