नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने के पहले से ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी सुर्ख़ियों में रही है। जब से मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है, तब से फ्रेंचाइजी ट्रोलर्स के निशाने पर है। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।
अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “यह रोहित शर्मा का फैसला है कि वह कहां जाना चाहते हैं। सभी आईपीएल टीमें उन्हें कप्तान बनाना पसंद करेंगी। वह एक ऐसी फ्रेंचाइजी के पास जाएंगे जो शायद उनसे बेहतर व्यवहार करेगी जो यहां हुआ है।”
Ambati Rayudu said, “it’s Rohit Sharma’s call where he wants to go. All the IPL teams would love to have him as the captain. He’ll go to a franchise that maybe treats him better than what has happened here”. (Star Sports). pic.twitter.com/5RhDfLSkj4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई ने गुजरात से हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में दोबारा शामिल किया, जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी विंडो ट्रेडिंग बनी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को टीम का कप्तान घोषित किया।
जिसके बाद से मुंबई इंडियंस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। रोहित शर्मा के फैंस को मुंबई का यह फैसला पसंद नहीं किया है। ऐसे में अब ऐसी ख़बरें आ रही है कि रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद वह फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं।