नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024, भारतीय क्रिकेट टीम के बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बेहतरीन विकेटकीपर का भारत का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. ऋषभ पंत नामक तूफान जिस अंदाज में आईपीएल में लौटा है, उससे उनकी टीम इंडिया में वापसी तय लगती है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक ओवर में 28 रन ठोक दिए. पंत के इस तूफान का शिकार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बने.
दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 106 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस बुरी हार में भी अगर दिल्ली के लिए कुछ राहत की बात दिखी तो वह कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 25 गेंद पर 55 रन ठोक दिए. पंत ने इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए.
ऋषभ पंत का कातिलाना अंदाज पारी के 12वें ओवर में सामने आया. इस विकेटकीपर बैटर ने वेंकटेश ओवर के इस ओवर की शुरुआत चौके से की. इसके बाद उन्होंने लगातार 2 छक्के जड़ दिए. 26 साल के इस बैटर ने इसके बाद चौकों की हैट्रिक लगाई. इस तरह ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर के एक ही ओवर में इतने रन बना (28) दिए, जितने दिल्ली के 8 बैटर मिलकर भी नहीं बना पाए.
No look Pant #IPLonJioCinema #TATAIPL #DCvKKR pic.twitter.com/OLhLl28aAn
— JioCinema (@JioCinema) April 3, 2024
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल केकेआर के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. रसिख सलाम और इशांत शर्मा ने एक-एक और एनरिक नॉर्किया ने 4 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के बल्ले से 10 और सुमित कुमार के बल्ले से 7 रन निकले. इस तरह इन 8 खिलाड़ियों ने जितने रन पूरे मैच में बनाए, उससे अधिक पंत ने एक ओवर में ठोक दिए.
ऋषभ पंत की इस फॉर्म में भारत के दूसरे विकेटकीपर बैटर्स की नींद हराम कर दी होगी. केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर अब टी20 वर्ल्ड कप की टीम के रेस में ऋषभ पंत से पिछड़ने लगे हैं.
.
Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 07:18 IST