IPL 2024 | आज होगी RCB और KKR में भिड़ंत, जानें कौन है किस पर भारी

IPL 2024 Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders

फाफ डु प्लेसिस और श्रेयस अय्यर (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10वां मैच आज यानी 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाना है। यह मैच बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल के इस सत्र में RCB ने अब तक दो मैच खेले हैं, जहां टीम को एक मैच में जीत हासिल हुई है। जबकि KKR ने एक ही मुकाबला खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। ऐसे में आज दोनों ही टीम शानदार प्रदर्शन कर अपने पॉइंट्स बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

दूसरी ओर बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की तो आमतौर पर यह सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। ऐसे में यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलता है। हालांकि स्लो बॉलर्स इस पिच पर हमेशा महंगे साबित हुए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है, ऐसे में चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है।

आरसीबी Vs केकेआर हेड-टु-हेड

कुल मैच: 32
केकेआर जीती: 18
आरसीबी जीती: 14

कोलकाता और बेंगलुरु की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *