
रविचंद्रन अश्विन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी जोड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में मालामाल हो सकती है। अश्विन के मुताबिक, इन दोनों पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लग सकती है। राजस्थान रॉयल्स के इस क्रिकेटर ने नीलामी में कई खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने ऑक्शन से पहले चर्चा में आ रहे खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली का आकलन किया।