IPL: पहली नजर में दोस्त को दे बैठा दिल, शादी से 9 महीने पहले बना पिता, दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 की शुरुआत जल्दी ही होने वाली है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीते दिन खबर आई थी कि सनराईजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान पैट कमिंस को बनाया है. कमिंस आईपीएल में एसआरएच की कप्तानी करते नजर आएंगे. कमिंस की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही थी. उन्होंने बेकी बोस्टन से शादी रचाई थी. जो पहले उनकी दोस्त हुआ करती थी.

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी मंगेतर बेकी बोस्टन से न्यू साउथ वेल्स राज्य की एक कोस्टल सिटी बार्यन बे में शादी की थी. इस कपल का 2 साल का बेटा भी है. जो शादी से 9 पहले ही इस दुनिया में आ चुका था. उसका नाम एल्बी है. इन दोनों ने जून, 2020 में सगाई की थी. वह शादी भी इसी साल करना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्होंने अपनी शादी को आगे बढ़ाया.

IPL 2024: 22 मार्च से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, किस टीम के बीच खेला जाएगा पहला मैच? कैसे देखें लाइव

कमिंस और बेकी की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी और पहली ही मुलाकात में कमिंस उन्हें अपना दिल दे बैठे थे और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. यहां यह बता दें कि बेकी ब्रिटेन के यॉर्कशायर शहर से हैं. क्रिकेट में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी जगजाहिर है. लेकिन, यह बात दोनों के रिश्तों में कभी आड़े नहीं आई. बेकी और कमिंस के बीच सिर्फ सरहदों का फासला नहीं है, बल्कि उम्र का भी बड़ा फासला है. बेकी की उम्र कमिंस से 3 साल ज्यादा है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सका था. बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी. लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया.

Tags: IPL 2024, Pat cummins, SRH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *