IPL खेल चुके क्रिकेटर को हुई 8 साल की जेल, नाबालिग से रेप का है आरोप, दांव पर क्रिकेट करियर

हाइलाइट्स

संदीप लामिछाने दिल्ली की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं
नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर हैं संदीप लामिछाने
नाबालिग से रेप का आरोप है संदीप लामिछाने पर

नई दिल्ली. नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई गई है. लामिछाने को पहले ही नाबालिग से रेप के अरोप में दोषी ठहराया गया था. काठमांडू की एक अदालत ने बुधवार को मामले में सुनवाई करते हुए आईपीएल में खेल चुके इस स्टार स्पिनर को 8 साल की जेल की सजा सुनाई. लामिछाने नेपाल क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय हैं. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अपना नाम बनाया है.

पिछले साल 30 दिसंबर को अदालत ने संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को 18 वर्षीय महिला से रेप का दोषी ठहराया था. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, क्रिकेटर पर 300,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था, और क्रिकेटर को पीड़िता को मुआवजे के रूप में 200,000 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया था.

IND vs AFG: रोहित शर्मा का ओपनिंग में कौन होगा जोड़ीदार? मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने खोले पत्ते

गेंदबाज से करियर की शुरुआत, तीसरे से 9वें नंबर पर की बैटिंग… अब ओपनिंग में गदर मचाने को तैयार खूंखार बल्लेबाज

2018 और 2020 में दिल्ली की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं
23 साल के संदीप लामिछाने ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से कई मैचों में नेपाल को यादगार जीत दिलाई है. वह आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने साल 2018 और 2020 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेला है.

Tags: Delhi Capitals, IPL, Nepal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *