iphone falls from 16000 feet founds safe and in working conditions ttv

iPhone Fall From 16000 Feet: अगर मैं आपको बताऊं की 16 हजार फीट की ऊंचाई से एक फोन गिरा और उस फोन में एक स्क्रैच नहीं आया, तो आप थोड़े देर के लिए चौक जाएंगे. लेकिन यह सच है. दरअसल हाल ही में एक न्यूज आई है, जिसमें यह बताया गया हा कि iPhone 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा और काम करता रहा. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफोन मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आईफोन अलस्का एयरलाइन से उस वक्त गिरा होगा जब आसमान में पैसेंजर का डोर पैनल खुल गया था इसी वजह से प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *