iPhone 16 Pro models may come with 2TB storage option and bigger batteries – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Apple के नए iPhone Pro मॉडल में कई मेजर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. पुरानी लीक्स में ये सामने आया था कि iPhone 16 Pro के ओवरऑल फीचर या डिजाइन में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, एक नई लीक में दावा किया गया है कि कम से कम स्टोरेज ऑप्शन और बैटरी कैपेसिटी पहले से बेहतर मिलेगी. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro दोनों में ही पहली काफी बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. बड़े डिस्प्ले से साफ है कि इसमें बड़ा चेसिस भी होगा, जिसे ऐपल बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही ये इससे ये भी संभव हो सकेगा कि प्रो मॉडल्स में अभी तक का सबसे बड़ा स्टोरेज मिल सके.

साउथ कोरियन पब्लिकशन Naver (MacRumors के जरिए) ने ये रिपोर्ट किया है कि दोनों Pro iPhone मॉडल्स में माइक्रो लेंस ऐरे (MLA) OLED पैनल्स देखने को मिलेंगे. इससे बेहतर ब्राइटनेस मिलेगी और रेगुलर OLED पैनल्स की तुलना में बेहतर व्यूइंग एंगल्स भी को मिलेंगे. चूंकि, OLED पैनल्स काफी बैटरी की भी खपत करते हैं. ऐसे में ऐपल की ये भी तैयारी है कि बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें: Redmi A3 की एंट्री ने सबकी बोलती कर दी है बंद, 7,299 रु में मिल जाएगी 12GB RAM, बैटरी भी कमाल

मिल सकती है इतनी बैटरी
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 Pro Max के 4,441mAh की तुलना में iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, iPhone 16 Pro 3,555mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. इसमें ऐपल के नए प्रोसेसर A18 Pro की वजह से बेहतर एफिशिएंसी भी होगी.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Apple इस साल के प्रो मॉडल्स में स्टोरेज को भी बढ़ाने जा रहा है. कंपनी की तैयारी रैम कैपेसिटी को बढ़ाकर 8GB तक करने की है. वहीं, ये पहले iPhone हो सकते हैं कि जिनमें 2TB तक स्टोरेज देखने को मिले. मौजूदा iPhone मॉडल्स 1TB तक ऑप्शन के साथ आते हैं. स्टोरेज बढ़ाने से कंटेंट क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा. नए मॉडल्स में AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *