iphone 15 price cut by 16000 during flipkart republic day sale along with massive exchange bonus – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

Flipkart Republic Day Sale शुरू हो चुकी हैं और अगर आप iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खरीदारी करने का एकदम सही समय हो सकता है। आपको जानकारी हैरानी होगी की 80 हजार कीमत के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 65,000 रुपये से कम में मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। आप फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर इस ऑफर को देख सकते हैं। बता दें कि ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर अभी भी iPhone 15 128GB मॉडल 79,900 रुपये में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं आईफोन 15 पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

16 हजार सस्ता मिल रहा iPhone 15

दरअसल, फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर लिस्ट एक बैनर की मुताबिक, फ्लिपकार्ट से iPhone 15 को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दरअसल, 79,900 रुपये का iPhone 15 सेल में 65,999 रुपये में मिलेगा और 2000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 63,999 रुपये रह जाएगी। यानी आप इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 15,901 रुपये कम में अपना बना सकते हैं।

एक बिल में पूरे 27 महीने चलेगा 100Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और Hotstar भी

इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट फोन पर 54,990 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। लेकिन पूरा एक्सचेंज प्राप्त करने के लिए आपको iPhone 14 Pro Max को एक्सचेंज कराना होगा, जो समझदारी वाली बात नहीं होगी। वैसे अगर आप एक्सचेंज बोनस नहीं भी प्राप्त करते हैं, तो भी नए आईफोन 15 पर करीब 16,000 का डिस्काउंट कोई बुरा नहीं है।

iPhone 15 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 में प्रोमोशन के साथ 6.7 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप से लैस है और एक एडवांस्ड डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन डायनामिक आइलैंड के साथ आता है, जो नोटिफिकेशन के हिसाब से अपना साइज बदलता है। नया आईफोन 15 मॉडल चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन में फेसआईडी भी मिलता है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-edupaat)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *