Intermediate examinations for the May session might have to be postponed due to general elections – जनरल इलेक्शन की वजह से स्थगित हो सकती है ICAI CA फाउंडेशन, इंटर, फाइनल मई- जून की परीक्षाएं, Education News

ICAI May Reschedule CA May-June Exams: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जानकारी दी है कि मई सत्र के लिए सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ सकता है। वहीं परीक्षा स्थगित तभी की जाएगी, जब परीक्षा की तारीखें, 2024 के जनरल इलेक्शन की तारीखों से ओवरलैप करेंगी। बता दें, 18वीं लोकसभा के लिए इस साल के जनरल इलेक्शन की तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है। वहीं बिना लेट फीस के CA मई टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई है।  इसके अला्वा, एग्जाम सिटी या लैंग्वेंज में बदलाव चाहने वाले उम्मीदवार 3 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक करेक्शन कर सकते हैं।

ICAI ने  आधिकारिक घोषणा में कहा है कि “यदि जनरल इलेक्शन की तारीखें वर्तमान परीक्षा शेड्यूल के साथ मेल खाती हैं, तो परीक्षा समिति मई 2024 सीए परीक्षा को पुनर्निर्धारित कर सकती है।”

अभी भी है परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका

आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन  विंडो 2 फरवरी से ओपन की गई थी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2024 थी। वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अभी भी मौका है। वह अभी भी 600 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं 3 से 9 मार्च तक सभी रजिस्डर्ड उम्मीदवारों को अपने जमा किए गए फॉर्म में एडिट करने की अनुमति दी जाएगी।

यहां देखें ICAI CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीखें

आईसीएआई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा जून में 20 जून, 22 जून, 24 जून और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन पेपर 1 और 2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन पेपर 1 और 2 की परीक्षा 3 घंटे की होगी, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए, ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3 मई, 5 मई और 7 मई, 2024 को आयोजित की जानी हैं और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9 मई, 11 मई और 13 मई, 2024 को होंगी। सभी इंटरमीडिएट पेपरों का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 2 मई, 4 मई और 6 मई 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8 मई, 10 मई और 12 मई 2024 को आयोजित की जाएंगी। फाइनल कोर्स के पेपर 1 से 5  दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 6 की  का समय 4 घंटे का होगा, वहीं जो दोपहर 2 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

इसी के साथ बता दें,  फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा के सभी पेपर में पढ़ने के लिए  कोई एक्स्ट्रा समय नहीं दिया जाएगा।  हालांकि, अन्य सभी पेपरों में, उम्मीदवारों को दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक 15 मिनट पहले पढ़ने का समय दिया जाएगा।

इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट के लिए, संस्थान ने 10 मई और 12 मई, 2024 को परीक्षा निर्धारित की है। आईएनटीटी-एटी परीक्षा पेपर  दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगा। इस परीक्षा का समय 4 घंटे का होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *