Insurance Is Available In Case Of Theft Of Luggage In The Train Full Compensation In Just One Rupee

Train Insurance: अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आपके क्या-क्या अधिकार हैं. ऐसा ही एक अधिकार बीमा का भी है, जो आपके टिकट के साथ ही हो जाता है. जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो आपको बीमा वाला विकल्प दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करते ही आपको पूरी यात्रा में इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है. ये बीमा ट्रेन में सामान चोरी होने पर भी आपके काम आएगा. 

एक रुपये से भी कम का बीमा
अक्सर देखा जाता है कि लोग टिकट बुक कराते वक्त इस विकल्प पर ध्यान नहीं देते हैं, या फिर कुछ लोग जानबूझकर इसे नहीं लेते हैं. जबकि इस इंश्योरेंस की कीमत एक रुपये से भी कम की होती है. यानी करीब 50 पैसे में आपको पूरी यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जा रहा है. इसीलिए आप जब भी यात्रा करें, इंश्योरेंस वाले विकल्प पर जरूर क्लिक कर लें. 

ऐसे मिलता है इंश्योरेंस
ज्यादातर लोगों को लगता है कि दुर्घटना के वक्त ही बीमा काम आता है, इसीलिए वो इसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन काफी कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होती है कि बाकी चीजों में भी इंश्योरेंस काम आ सकता है. अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान आपका सामान चोरी हो जाता है तो नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेगी. आईआरसीटीसी आपको ये सुविधा देता है. निजी बीमा कंपनियों के साथ पहले से ही रेलवे का करार होता है और क्लेम करने पर भरपाई हो जाती है. 

सामान चोरी होने या फिर दुर्घटना के तुरंत बाद आपको इसकी शिकायत करनी होगी. आप रेलवे की वेबसाइट या फिर इंश्योरेंस कंपनी में अपने क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको अपनी टिकट और बाकी चीजों की जानकारी देनी होगी. दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित के परिजन बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *