Inspector Sub Inspector Or Constable Which Rank Officer Can Issue Your Challan After Traffic Rule Violation

Traffic Challan Rules: सड़क पर वाहन लेकर चलने के कई नियम होते हैं, जिनका हर किसी को पालन करना होता है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने या फिर इनका उल्लंघन करने पर आपका चालान हो सकता है या फिर आपका लाइसेंस तक जब्त किया जा सकता है. कई बार आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. आमतौर पर आपने सड़कों पर कई लोगों को पुलिसकर्मियों से चालान को लेकर बहस करते देखा होगा, ऐसे में आपको ये जानकारी होना जरूरी है कि कौन आपका चालान काट सकता है और इस दौरान आपके क्या-क्या अधिकार हैं. 

बिना घबराए दिखाएं दस्तावेज
जब भी आप सड़क पर अपनी बाइक या फिर कार लेकर निकलें तो सभी दस्तावेज अपने पास रखें, आप अपने डिजी लॉकर में भी डॉक्यूमेंट रख सकते हैं. अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है. इसके बावजूद अगर आपको पुलिस रोकती है तो आप गाड़ी साइड लगा दीजिए और जो दस्तावेज मांगे जाएं उन्हें दिखाइए. इसके बाद भी अगर पुलिस परेशान करती है या फिर आपकी बाइक-कार की जबरन चाबी निकालने की कोशिश करती है तो इसकी शिकायत आप उच्च अधिकारियों को कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है चालान?
अब अगर आपकी कार को रोक लिया जाता है और आपका किसी चीज को लेकर चालान हो रहा है तो कोई कॉन्स्टेबल ऐसा नहीं कर सकता है. हेड कॉन्स्टेबल भी 100 रुपये से ज्यादा का चालान नहीं कर सकता है. इससे ज्यादा का चालान काटने के लिए वहां पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी एक स्टार वाला अधिकारी या इससे बड़े अधिकारी का मौजूद होना जरूरी है. ट्रैफिक पुलिस के अलावा बाकी पुलिसकर्मी आपका चालान नहीं काट सकते हैं. हालांकि आपकी गाड़ी को किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी रोक सकता है. अगर आपने किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है तो आपको पुलिस परेशान नहीं कर सकती है. 

ये भी पढ़ें – PM-JANMAN: किन लोगों को मिलेगा पीएम जनमन योजना का लाभ? जारी होगी पहली किस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *