नई दिल्ली. Infinix Smart 8 Plus एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. इस फोन को अब मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, 90Hz LCD डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है.
Infinix Smart 8 Plus की कीमत भारत में 7,799 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को इस कीमत पर फोन का 4GB + 128GB वेरिएंट मिलेगा. इस स्मार्टफोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि SBI, HDFC और ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 800 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. इससे फोन की प्रभावी कीमत 6,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 6,500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. साथ ही चुनिंदा मॉडल्स पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. इस फोन को वाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 500nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 (गो) बेस्ड XOS 13 पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP + AI Lens दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए एक 8MP का कैमरा मौजूद है.
इसकी बैटरी 6000mAh की है और यहां 18W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस हैंडसेट का मुकाबला बाजार में Redmi A3, Moto G04 और TECNO Spark 20C जैसे मॉडल्स से है.
.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 13:12 IST