Infinix InBook Y4 Max laptop with 13th gen intel processor launched in india know price – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड Infinix ने धीरे-धीरे भारतीय लैपटॉप मार्केट में जगह बनाई है और एक बार फिर Intel के सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला InBook Y4 Max लैपटॉप कंपनी ने पेश किया है। InBook सीरीज का हिस्सा बनाए गए नए लैपटॉप में 13th जेनरेशन Intel Core प्रोसेसर दिया गया है और फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। 

InBook Y4 Max के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो Infinix InBook Y4 Max लैपटॉप में एल्युमिनियम एलॉय मेटल बॉडी रगेड ब्रश मेटल फिनिश के साथ दी गई है। कॉम्पैक्ट साइज वाले इस लैपटॉप का वजह महज 1.78 किलोग्राम है। इसका 16 इंच फुल HD डिस्प्ले 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। बेहद पतले बेजल्स के साथ यूजर्स को 87 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा और डिस्प्ले 300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 30,000 रुपये से सस्ते बेस्ट लैपटॉप की एंट्री, 11th जेनरेशन प्रोसेसर और 65W चार्जिंग का सपोर्ट भी

AG ग्लास टचपैड वाले इस लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर i3, i5 और i7 कन्फिगरेशंस  के साथ दिए गए हैं। साथ ही इसमें  16GB LPDDR4X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले लैपटॉप की 70Wh बैटरी से लंबा बैकअप मिलता है और यह 65W टाइप-C चार्जर के साथ फटाफट चार्ज भी हो जाता है। 

केवल 9,999 रुपये में Windows लैपटॉप खरीदने का मौका, Intel प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

भारत में इतनी रखी गई है कीमत

पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन वाले लैपटॉप आम तौर पर प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आते हैं और हर किसी की पहुंच में नहीं होते। वहीं Infinix InBook Y4 Max की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 37,990 रुपये रखी गई है। अलग-अलग प्रोसेसर और रैम क्षमता के साथ कीमत में बदलाव हो सकता है। इसे ब्लू और सिल्वर कलर वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल 22 जनवरी से शुरू  होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *