infinix hot 40i smartphone featuring up to 16gb ram and 32mp selfie camera available with huge discount – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

बेहद कम कीमत में पावरफुल परफॉर्मेंस और जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट की बिग बजट डेज सेल में 16जीबी तक की रैम (एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ) और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन- Infinix Hot 40i बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 5 मार्च तक चलने वाली इस सेल में यह फोन 9,499 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। 

अगर आपके पास SBI या ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको यह फोन 1 हजार रुपये सस्ते में मिल सकता है। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत 8,499 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7,800 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

 

फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 480 निट्स का है। फोन 8जीबी रियल और 8जीबी तक के वर्चुअल रैम से लैस है। इसमें आपको 256जीबी तक का UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G57 GPU के साथ Unisoc T606 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

100Mbps स्पीड वाला गजब प्लान, 30 दिन फ्री सर्विस, 13 OTT ऐप का भी मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *