infinix hot 40i launched as first 32mp selfie camera phone in the budget segment – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स की ओर से ‘स्मार्टफोन का बाप’ टैगलाइन के साथ नया 16GB रैम फोन Infinix Hot 40i लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं और इसमें 32MP सेल्फी कैमरा के अलावा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है और कंपनी का दावा है कि यह बजट सेगमेंट का सबसे दमदार फोन है। 

ऐसे हैं Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशंस

नए बजट फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। IP53 रेटिंग वाले फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए UniSOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Hot 40i का प्रीमियम डिजाइन PMMA मटीरियल से तैयार किया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस ट्रिक से छुपा दें अपने फोन के पर्सनल ऐप्स, केवल आप ही कर पाएंगे इस्तेमाल

कैमरा की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन में  कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Infinix Hot 40i में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 मिलता है। 

लंबे बैटरी बैकअप के लिए नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।  

10 हजार रुपये से कम में सबसे धांसू फोन, सैमसंग, रियलमी और शाओमी सब इस लिस्ट में शामिल

इतनी है Infinix Hot 40i की कीमत

Infinix फोन के इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसे पाम ब्लू, स्टारफॉल ग्रीन, हॉरिजॉन गोल्ड और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 21 फरवरी से शुरू होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *