INDW Vs AUSW: After Defeating England, Now Team India Is Ready To Defeat Australia, Know The Possible Playing-11 Of Both The Teams

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई है, जहां उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे की पहली सीरीज, यानी एकमात्र टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है.

इस मैच में भारत का मनोबल काफी ऊंचा है, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के बेहद आसानी से एकमात्र टेस्ट मैच में हराकर वापस घर भेजा था. उस मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ी शुभा सतीश, जेमिमा रॉड्रिग्स, और रेणुका ठाकुर ने डेब्यू किया था.

शुभा और जेमिमा ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 69 और 68 रनों की पारी खेली थी, जबकि रेणुका ठाकुर ने भी एक विकेट लिया था. भारत ने उस मैच में दीप्ति शर्मा की हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया था. अब आज भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है. आइए हम भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन बताते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्क्वॉड: बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जेस जोनासेन, लॉरेन चीटल, हीथर ग्राहम , जॉर्जिया वेयरहैम

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग/जॉर्जिया वेयरहैम, लॉरेन चीटल/किम गर्थ, डार्सी ब्राउन

भारत की महिला क्रिकेट टीम

भारत महिला टीम का स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, हरलीन देयोल. ऋचा घोष, सैका इशाक, तितास साधु

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल/ऋचा घोष/प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़

यह भी पढ़ें: IND vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल वनडे मैच बारिश में धुल जाएगा? जानें मौसम और पिच की पक्की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *