Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT: इंद्राणी मुखर्जी का सच आएगा सामने, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

पिछले कुछ वर्षों में क्राइम डॉक्यूमेंट्री की लोकप्रियता आसमान छू रही है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए रियल लाइफ बेस्ड कहानियां लेकर आ रहे हैं.

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की घोषणा की है और इसकी रिलीज डेट भी बता दी है. यह सीरीज शीना बोरा मर्डर केस पर आधारित होगी.

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी बरीड ट्रुथ रिलीज डेट’ 23 फरवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फैंस इस देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

सीरीज की घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक सनसनीखेज घोटाला जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे.”

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

शाना लेवी और उराज बहल द्वारा निर्देशित डॉक्यू-सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा के साथ-साथ अनुभवी पत्रकारों और वकीलों के साक्षात्कार शामिल होंगे.

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

बता दें, 2012 के हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने मई 2022 में जमानत दे दी थी. 2012 में शीना बोरा के लापता होने के बाद इस मामले ने ध्यान खींचा.

Indrani Mukerjea Story Buried Truth OTT

बाद में अगस्त 2015 में, मुंबई पुलिस ने शीना के अपहरण और हत्या के आरोप में उसकी मां इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व मीडिया कार्यकारी पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया. था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *