Indraneil Sengupta Reavel why his divorce from ex wife Barkha Bisht actor talk about their daughter Meira

Indraneil Sengupta Barkha Bisht: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक रह चुके इंद्रनील सेनगुप्ता ने तीन साल बाद बरखा बिष्ट से तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें इस रिश्ते को खत्म करना पड़ा. साथ ही इंद्रनील ने बॉलीवुड शादी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हाल ही में, मैंने कई ऐसे आर्टिकल पढ़ें, जहां लिखा गया है कि मैंने अपनी बच्ची मीरा को छोड़ दिया है. मैं बता दूं कि वह मेरी इकलौती संतान है और मैं उससे प्यार करता हूं.’ 

‘मैं इस बात से खुश नहीं हूं’

इंद्रनील सेनगुप्ता ने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, ‘मैं आसानी से रिएक्ट नहीं करता, मैं इसी तरह का व्यक्ति हूं. हालांकि, एक पिता होने के नाते, मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि चीजों को किस तरह से दिखाया जा रहा है. मैं अपने बच्ची को अच्छी लाइफ देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.


एक्टर ने कहा कि, ‘मीरा का बरखा के साथ ज्यादा समय बिताने का एकमात्र कारण ये है कि वह उस उम्र में है कि जहां उसकी मां उसका मार्गदर्शन करती रहे. अपनी बेटी के बारे में और बात करते हुए, इंद्रनील ने कहा कि ‘जब बरखा से उनके तलाक से निपटने की बात आई तो वह सबसे मजबूत थी. उन्होंने खुलासा किया कि मीरा उनके और अपनी मां के साथ समान समय बिताती है.’

मेरे साथ भी बेटी बिताती है समय

इस स्थिति में सबसे मजबूत लोगों में से एक मेरी बेटी रही है. इस समय में उसने खुद को अच्छी तरह से संभाला है. अगर बरखा ट्रैवल कर रही होती है तो, वह हफ्ते में लगभग दो से तीन दिन या कभी-कभी इससे भी अधिक समय मेरे साथ बिताती है. जब मैं ट्रैवल कर रहा होता हूं, तो वह या तो बरखा के साथ होती है या मेरे माता-पिता के साथ. एक दिन, मैंने उसे बैठाया और समझाया कि प्यार करने वाले माता-पिता का होना जरूरी है, भले ही वे एक-दूसरे से प्यार करते हों या नहीं.’

 

यह भी पढ़ें: शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे से लेकर दलजीत कौर तक, प्रीमियर से पहले सामने आई ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *