India’s squad released for AFC Football Asian Cup | AFC फुटबॉल एशियन कप के लिए भारत का स्क्वाड जारी: छेत्री, झिंगन और संधु के साथ उतरेगी टीम, पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

स्पोर्ट्स डेस्क12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
छेत्री ने 2011 AFC एशियन कप में बहरीन और साउथ कोरिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था। - Dainik Bhaskar

छेत्री ने 2011 AFC एशियन कप में बहरीन और साउथ कोरिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था।

जनवरी में होने वाले AFC एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम ने 26 प्लेयर्स का स्क्वाड जारी कर दिया है। सुनिल छेत्री टीम के कप्तान होंगे। वहीं स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और डिफेंडर संदेश झिंगन भी टीम का हिस्सा होंगे।

सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू 2011 AFC एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। छेत्री ने बहरीन और साउथ कोरिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था।

एशियन कप में भारत ग्रुप बी में है। भारत का पहला मैच 13 जनवरी को अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट कतर में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा।

5वीं बार एशियन कप में हिस्सा लेगा भारत
भारतीय फुटबॉल टीम पांचवीं बार एशियन कप में हिस्सा लेगी। इससे पहले टीम 1964, 1984, 2011 और 2019 में टूर्नामेंट खेल चुकी है। 1964 में टीम ने बेस्ट प्रदर्शन किया था और फाइनल खेला था। वहीं, बाकि तीन एडिशन में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।

इस बार एशियन कप में भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया होगा। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 जनवरी, दूसरा मुकाबला उज्बेकिस्तान के खिलाफ 18 जनवरी और सीरिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को होगा।

डिफेंस, अटैक और सेट-पीस पर काम करना होगा – स्टिमैक
भारतीय फुटबॉल टीम कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, “ये सभी प्लेयर्स फुटबॉल क्वालिटी के मामले में एक जैसे है। हम एक टीम हैं, एक परिवार हैं। लेकिन प्रतिभा कोई भी हो, अगर कैरेक्टर नहीं है, तो कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।

स्टिमैक ने आगे कहा, जिन चीजों पर हम काम करना चाह रहे हैं, वे हैं उसमें मुख्य रूप से डिफेंसिव कॉम्पैक्टनेस, अटैकिंग चेंज और सेट पीस (पेनल्टी, कॉर्नर) होंगे। बॉक्स के अंदर प्लेयर्स को ज्यादा एक्यूरेट होना होगा। हमने पिछले कुछ समय से पेनल्टी बॉक्स के अंदर कई गोल मिस किए है।

इगोर स्टिमैक 2019 से भारतीय टीम के कोच है।

इगोर स्टिमैक 2019 से भारतीय टीम के कोच है।

ग्रुप में तीनों टीमें मजबूत – स्टिमैक
स्टिमैक बोले – ग्रुप स्टेज में हमारे तीनों प्लेयर्स टेक्निकली मजबूत है। हमारे लिए तीनों मुकाबले अहम है। मैदान का बाहर हमारे फैंस हमारा हौसला बढ़ाएंगे। ब्लू टाइगर्स के लिए कतर में प्रतिस्पर्धा करना कोई नई बात नहीं है, वे वहां अपने 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के चार मैच खेलेंगे, जिनमें दो मेजबान टीम के खिलाफ भी शामिल हैं।

भारतीय फैंस को कतर में देखने के लिए उत्सुक – स्टिमैक
मैं दोहा में अपने भारतीय फैंस को देखने के लिए उत्सुक हूं। वे क्वालीफायर के दौरान भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए थे, और यही एक कारण था कि हमने यहां कतर के खिलाफ दो शानदार प्रदर्शन किया। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे लड़कों को बड़े पैमाने पर समर्थन मिलेगा। उम्मीद है, हम उन्हें अच्छे नतीजों से जश्न मनाने का मौका दे सकते है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *