India’s Most Successful Actor | हिट मशीन माना जाता था ये अभिनेता, खाते में दर्ज हैं 400 हिट फिल्में

हिट मशीन माना जाता था ये अभिनेता, खाते में दर्ज हैं 400 हिट फिल्में

Loading

मुंबई: हिंदी सिनेमा के सौ सालों के इतिहास में मलयालम अभिनेता प्रेम नजीर अकेले ऐसे कलाकार हैं, जिनके नाम करीब 400 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है। इनमें से 50 फिल्में सुपर-डुपर हिट साबित हुई। उनके नाम 720 फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।

एक्टर ने नाम रहे कई अनोखे रिकॉर्ड

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहचान रहे प्रेम नजीर के नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनपर आसानी से यकीन नहीं होता। प्रेम नजीर की एक्टिंग इतनी दमदार थी कि वह उस दौर में हर बड़े डायरेक्टर और फिल्ममेकर की पहली पसंद थे और साल 1979 में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने एक ही साल में 39 फिल्मों में काम किया और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अपने करियर में प्रेम नजीर ने 40 फिल्मों में डबल रोल निभाकर एक अनोखा रिकॉर्ड ही बना डाला।

आज तक कोई नहीं तोड़ पाया प्रेम नजीर का रिकॉर्ड

केरल में जन्मे प्रेम नजीर की एक्टिंग की दुनिया में एंट्री साल 1951 में हुई। 50 के दशक में प्रेम नजीर को जबरदस्त स्टारडम मिला। उनकी छवि एक सदाबहार और रोमांटिक हीरो की हो गई थी। उनका स्टारडम 60 और 70 के दशक में भी छाया रहा। 80 के दशक तक प्रेम नजीर फिल्मों लीड रोल निभाते रहे। इस दौरान उन्होंने 400 हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें 50 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। कोई भी सुपरस्टार प्रेम नजीर के इस रिकॉर्ड को आज तक छू भी नहीं पाया है।

बीमारी के चलते हुई मौत

80 के दशक में प्रेम नजीर ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि, वह 50 की उम्र के पड़ाव को पार करने के बाद भी Padayottam जैसी सफल फिल्म देने में कामयाब साबित हुए। साल 1989 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *