Indian Wicketkeeper Batter Rishabh Pant Working For His Return On Cricket Field He Can Comeback Soon

Rishabh Pant Comeback: ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बैटर 30 दिसंबर, 2022 को हुए एक्सीडेंट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद वो अब तक वापसी नहीं कर सके हैं. लेकिन अब पंत काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं और मैदान पर जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है.  

पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो एक्सरसाइज साइकिल पर एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पंत शॉर्ट्स में नज़र. एक्सीडेंट में पंत के घुटने में चोट लगी थी, जिससे अब वो लगभग रिकवर हो चुके हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर किसी भी तरह कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

आईपीएल 2024 में हो सकती है पंत की वापसी 

इस साल खेले जाने वाले आईपीएल 2024 में पंत की वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत की आईपीएल में वापसी तो हो सकती है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर पेंच फंसेगा. यानी, वापसी के बाद पंत सिर्फ बैटिंग ही कर सकेंगे. ऐसे में उनका दिल्ली की कप्तानी करना भी मुश्किल हो सकता है.

इससे पहले आईपीएल 2023 में पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम ने डेडिव वॉर्नर को कमान सौंपी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं या नहीं. 

अब तक ऐसा रहा पंत का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

पंत अब तक अपने करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 2271 रन, वनडे की 26 पारियों में 865 रन और 56 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 987 रन बना लिए हैं. पंत ने फरवरी, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें…

SA20: आईपीएल में रहे अनसोल्ड, लेकिन अब जड़ा तूफानी शतक, राजस्थान को होगा पछतावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *