Indian Under-19 team defeated South Africa by 7 wickets | भारतीय अंडर-19 टीम ने सा.अफ्रीका को 7 विकेट से हराया: आदर्श, अर्शिन और अविनाश के अर्धशतक; आराध्य को 4 विकेट

जोहान्सबर्ग5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही अंडर-19 मेंस ट्राई सीरीज में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

जोहान्सबर्ग के मैदान पर मंगलवार को टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका पूरे 50 ओवर नहीं खेल सका और 46.1 ओवर में ही 240 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में भारत ने 40.5 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।

भारत की ओर से आराध्य शुक्ला ने 4 विकेट लिए, वहीं अर्शिन कुलकर्णी ने 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अर्शिन के साथ ही आदर्श सिंह ने 66 रन और अरेवेली अविनाश ने 60 रन की पारी खेली और हाफ सेंचुरी पूरी की।

साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर फेल
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनिंग करने आए लुआन प्रिटोरियस और स्टीव स्टॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। प्रिटोरियस 67 और स्टॉक 46 रन बना कर आउट हुए।

इन दोनों के विकेट के बाद साउथ अफ्रीका की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। कप्तान डेविड टीगर 9 रन, रिचर्ड सेलेटवेन 19 रन, दिवान मारायर 18 रन, ओलिवर वाइटहेड 18 रन, टांडोस जूमा 1 रन, जुआन जेम्स 16 रन और वेना मपाका 0 रन बना कर आउट हुए। आखिर में सिर्फ कोबानी मोकोएना 28 रन और मार्टिन खुमारो 2 रन बना कर नाबाद रहे।

भारत की ओर से आराध्य शुक्ला को 4 विकेट मिले।वहीं, सौम्य पांडे को 3 और अर्शिन कुलकर्णी को 2 विकेट हासिल हुए।

भारत की शानदार ओपनिंग, तीसरे नंबर पर अविनाश ने दिया साथ
भारत ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। ओपन ककरने आए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पहली गेंद से ही मोर्चा संभाल लिया। सिंह 66 रन और कुलकर्णी 91 रन बना कर आउट हुए। वहीं, तीसरे नंबर पर अरेवेलि अविनाश 60 रन बना कर कप्तान उदस सहारन के साथ नाबाद रहे और टारगेट चेज कर लिया। सहारन ने 4 रन बनाए और सचिन दास बिना रन बनाए पवेलियन लौटे। भारत ने 40.5 ओवर में 3 विकेट खो कर 244 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से कोबानी मोकोएना को 2 विकेट और जुआन जेम्स को एक विकेट मिला।

10 जनवरी को होगा फाइनल
साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और भारत के बीच खेली जा रही अंडर-19 मेंस ट्राइ सीरीज का फाइनल 10 जनवरी 2024 को जोहान्सबर्ग में होगा। तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *