इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप 2024 मुकाबले से पहले इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय टीम।
पाकिस्तान सरकार ने भारतीय टेनिस टीम के लिए हेड ऑफ स्टेट लेवल की सिक्योरिटी दी है। भारतीय टीम ने 60 साल बाद पहली बार पाकिस्तान में खेल रही है। सिक्योरिटी की जिम्मेदारी पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन ने ली है।
सिक्योरिटी टीम में एक बॉम्ब स्क्वाड हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करेगा। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के हिस्से के रूप में ट्रेवल के दौरान दो एस्कॉर्ट व्हीकल भारतीय टीम की निगरानी करेंगे। यह सुविधाएं आमतौर पर पाकिस्तान में किसी राज्य के प्रमुख को दी जाती है।
भारतीय दल के पांच खिलाड़ी, 2 फिजियो और 2 टेनिस एसोसिएशन के अधिकारी रविवार रात इस्लामाबाद पहुंचे।
डेविस कप के प्लेऑफ मुकाबले के लिए पहुंचा भारत
डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्ले-ऑफ मुकाबले के लिए नेशनल टीम ने पाकिस्तान की यात्रा की है। मुकाबला 3-4 फरवरी 2024 को खेला जाना है।

टीम इंडिया ने सितंबर महीने में मोरेक्को को 4-1 से हराकर डेविस कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया था।
1964 में आखिरी बार किया था दौरा
आखिरी बार भारतीय डेविस कप टीम ने 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 4-0 से हराया था। इस बार यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो मेजबान देश को टाई दे दिया जाएगा और भारतीय टीम वर्ल्ड ग्रुप-II में चली जाएगी।
खिलाड़ी वेन्यू और होटल में ही रहेंगे
भारतीय खिलाड़ी वेन्यू और होटल तक ही सीमित रहेंगे। PTF (पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन) उस सिक्योरिटी प्लान का पालन कर रहा है जिसे इंटरेशनल टेनिस फेडरेशन ने दिया है।
PTF के महासचिव कर्नल गुल रहमान ने न्यूज एजेंसी को बताया, पहली बार भारतीय टेनिस स्क्वाड 60 साल बाद पाकिस्तान आया है, इसलिए हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। भारतीय टीम के चारों ओर सुरक्षा की चार से पांच लेयर हैं। मैं, इवेंट सिक्योरिटी मैनेजर के रूप में यात्रा के दौरान उनके साथ हूं।
उन्होंने आगे कहा, इस्लामाबाद एशिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। आम चुनाव करीब आ रहे हैं, इसलिए सुरक्षा पहले से ही टाइट है। शहर में लगभग 10,000 कैमरे लगे हैं। भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

डेविस कप मुकाबले में उतरने वाली पाकिस्तान की टीम।
123 साल पहले शुरू हुआ था डेविस कप, यह टेनिस का वर्ल्ड कप
डेविस कप की शुरुआत ओलिंपिक गेम्स शुरू होने के चार साल बाद, यानी की 1900 में हुई थी। इसे टेनिस का वर्ल्ड कप भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें 5-6 प्लेयर्स की पूरी टीम हिस्सा लेती है। टीमों के खिलाड़ियों बीच मुकाबलों के बाद मैचों में जीत के आधार पर एक देश को विजेता माना जाता हैं।
इस टूर्नामेंट में अब तक 16 टीमें चैंपियन बनी हैं। सबसे ज्यादा 32 खिताब अमेरिका ने जीते हैं।

डेविस कप 2023 का टाइटल इटली ने जीता। टीम ने 47 साल बाद टाइटल जीता था। टीम ने स्पेन के मलागा में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया।
भारत 3 बार रनर-अप रहा
डेविस कप 1966 में भारत उपविजेता रहा था। 1974 में भी उपविजेता रहे। इसके अलावा भारत 1987 में भी फाइनल तक पहुंचा था। तब हमें स्वीडन के खिलाफ हार मिली थी।